डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 जून से यूरोपीय संघ पर 50% टैरिफ लगाने की सिफारिश की

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 05:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे यूरोपीय संघ (EU) पर 50% टैरिफ लगाने की सिफारिश कर रहे हैं। यह नया टैक्स 1 जून से लागू होगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि यूरोपीय संघ के साथ व्यापार बातचीत बहुत मुश्किल रही है और उनकी चर्चाएँ कहीं नहीं पहुंच रही हैं।

ट्रम्प की यह घोषणा Apple को 25% टैक्स लगाने की धमकी के कुछ ही देर बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर Apple अमेरिका में iPhone बनाना शुरू नहीं करता है तो उसे यह टैक्स देना होगा।

ट्रम्प के इस बयान के बाद अमेरिकी बाजार में स्टॉक के भाव गिर गए। इससे पता चलता है कि ट्रंप फिर से उन चीज़ों पर भारी टैक्स लगाना चाहते हैं, जिनसे वे संतुष्ट नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News