ट्रंप ने भारत- पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर की मध्यस्थता की पेशकश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 05:02 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की सोमवार को पेशकश की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से पहली बार मुलाकात की। ट्रंप ने कहा कि यदि दोनों देश कहेंगे तो वह मदद के लिए तैयार हैं।
PunjabKesari
 

ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, ‘‘यदि मैं मदद कर सकता हूं, तो मैं एक मध्यस्थ बनना पसंद करूंगा।'' भारत का कहना है कि कश्मीर मुद्दा एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है।
PunjabKesari
खान ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया और कहा कि यदि अमेरिका सहमत है, तो एक अरब से अधिक लोगों की प्रार्थना उनके साथ होगी। खान के साथ पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सहित अन्य व्यक्ति थे।
PunjabKesari
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात में दोनों राष्ट्राध्यक्ष वार्ता करेंगे। ट्रंप के साथ होने वाली इमरान खान की इस मुलाकात पर देश-दुनिया की नजर है। ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद इमरान खान अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से भी 23 जुलाई को मुलाकात करेंगे। इस दौरान यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस को भी इमरान खान संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News