अमेरिका-रूस विवाद बढ़ाः मेदवेदेव पर के बयान पर भड़के ट्रंप, जवाब में परमाणु पनडुब्बियां की तैनात
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 11:06 AM (IST)

International Desk:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के ‘बेहद भड़काऊ बयानों' के बीच दो अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट में कहा कि मेदवेदेव के ‘बेहद भड़काऊ बयानों' के आधार पर उन्होंने उचित क्षेत्रों में दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘बयान बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और कभी-कभी यह अनचाहे दुष्परिणामों की ओर ले जाते हैं, मैं आशा करता हूं कि मेदवेदेव के बयानों से ऐसा न हो।''
दरअसल ट्रंप ने बृहस्पतिवार तड़के एक पोस्ट में मेदवेदेव को ‘‘रूस का नाकाम पूर्व राष्ट्रपति'' बताया था। इसके कुछ घंटे बाद मेदवेदेव ने जवाब देते हुए कहा, ‘‘रूस हर मामले में सही है और अपने रास्ते पर चलता रहेगा।'' दोनों देशों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत इस हफ्ते हुई थी, जब मेदवेदेव ने लिखा, “ट्रंप रूस के साथ अल्टीमेटम गेम खेल रहे हैं। उन्हें दो बातें याद रखनी चाहिए , पहली-रूस इजराइल या ईरान नहीं है। दूसरी हर नया अल्टीमेटम एक खतरा है और युद्ध की ओर ले जाने वाला एक कदम है। रूस और यूक्रेन के बीच नहीं, बल्कि उनके अपने देश (अमेरिका) के साथ।”
शुक्रवार को जब ट्रंप व्हाइट हाउस से रवाना हो रहे थे, तब उनसे पूछा गया कि पनडुब्बियों का स्थान कहां बदला गया है तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। ट्रंप ने कहा, “हमें ऐसा करना ही था। हमें बस सावधान रहना होगा। धमकी दी गई थी। हमें लगा कि यह उचित नहीं है, इसलिए मुझे बहुत सावधान रहना होगा।” ट्रंप ने यह भी कहा, “मैं ऐसा अपने लोगों की सुरक्षा के लिए कर रहा हूं। जब आप परमाणु शक्ति की बात करते हैं, तो हमें तैयार रहना होगा। हम पूरी तरह से तैयार हैं।” व्लादिमीर पुतिन पर तीसरी बार चुनाव लड़ने पर रोक लगने के बाद मेदवेदेव 2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति रहे थे। बाद में पुतिन को फिर चुनाव लड़ने की अनुमति मिलने के बाद मेदवेदेव ने पद छोड़ दिया था।