अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप के परिवार की संपत्ति में 1 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट, क्रिप्टो निवेश में भारी नुकसान

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार की कुल संपत्ति में 1 अरब डॉलर (लगभग ₹9,800 करोड़) से ज्यादा की गिरावट आ गई है। यह गिरावट मुख्य रूप से उनकी क्रिप्टोकरेंसी और मीम कॉइन में भारी निवेश के डूबने के कारण हुई है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट में सामने आई है।

कैसे कम हुई दौलत?

सितंबर 2024 की शुरुआत में ट्रंप परिवार की कुल संपत्ति लगभग $7.7 अरब थी, जो अब घटकर $6.7 अरब रह गई है।
मुख्य नुकसान के कारण:

  • Trump-branded memecoin ($TRUMP) की कीमत 25% गिर गई।

  • Eric Trump का बिटकॉइन-माइनिंग कंपनी में लगा पैसा लगभग आधा हो गया।

  • Truth Social की पेरेंट कंपनी TMTG के शेयर ऐतिहासिक निचले स्तर पर गिर गए इससे ट्रंप की संपत्ति में $800 मिलियन की गिरावट आई।

  • कई क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स में फैमिली की भारी हिस्सेदारी की वैल्यू अचानक घटी।

सितंबर में एक समय यह भी बताया गया था कि क्रिप्टो अब ट्रंप की रियल एस्टेट से भी ज्यादा बड़ा एसेट बन गया है पर अब हालात उलट गए हैं।

क्यों डूबा इतना पैसा?

1. WLFI क्रिप्टो प्रोजेक्ट की वैल्यू आधी हो गई

World Liberty Financial (WLFI)— ट्रंप परिवार के सबसे बड़े क्रिप्टो प्रोजेक्ट की कीमत $6 अरब से गिरकर $3.15 अरब हो गई। इन टोकन को अभी बेचा नहीं जा सकता, इसलिए ये “लॉक्ड” हैं, जिससे वास्तविक नुकसान को पूरी तरह जोड़ा नहीं गया।

2. American Bitcoin Corp का शेयर 50% टूटा

एरिक ट्रंप की 7.5% हिस्सेदारी वाली कंपनी के शेयर आधे हो गए। इससे परिवार को $300 मिलियन का झटका लगा। कई शुरुआती निवेशक भी 45% तक घाटे में जा चुके हैं।

3. मीम कॉइंस की वैल्यू फटाफट गिरती है

मीम कॉइंस बहुत जोखिम भरे होते हैं—ऊपर-नीचे होने में कुछ मिनट भी नहीं लगते। ट्रंप का $TRUMP कॉइन भी इसी तेजी से गिरा।

निवेशकों का भी नुकसान

जो लोग ट्रंप के नाम पर बने कॉइन में पैसे लगाकर अमीर बनना चाहते थे, वे भी बुरी तरह फंस गए। जनवरी में $TRUMP खरीदने वाले लोगों का लगभग पूरा पैसा डूब गया। TMTG और अन्य क्रिप्टो प्रोजेक्ट में निवेश करने वालों को भी भारी नुकसान हुआ।

एरिक ट्रंप बोले—'ये तो खरीदने का मौका!'

भारी नुकसान के बावजूद एरिक ट्रंप बहुत बुलिश बने हुए हैं। उन्होंने कहा: “ये तो शानदार खरीदारी का मौका है। जो लोग गिरावट में खरीदते हैं, वही जीतते हैं। मैं पहले से ज्यादा क्रिप्टो को लेकर पॉज़िटिव हूं।”

फिर भी क्रिप्टो से अरबों कमाए

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ट्रंप परिवार ने NFT बेचकर, WLFI लॉन्च करके और क्रिप्टो मार्केट के ऊपरी दौर में पिछले दो सालों में अरबों डॉलर कमाए भी हैं।

क्रिप्टो मार्केट में कुल 1 ट्रिलियन डॉलर उड़ गए

यह गिरावट सिर्फ ट्रंप तक सीमित नहीं है। सितंबर से अब तक वैश्विक क्रिप्टो मार्केट से $1 ट्रिलियन मूल्य मिट चुका है। बिटकॉइन, एथेरियम और मीम कॉइंस, सबकी कीमतों में भारी गिरावट आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News