उत्तर कोरिया को लेकर ट्रंप और मून की एक ही राय

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 11:36 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई ने सहमति जताई कि उत्तर कोरिया ‘‘गंभीर और बढ़ता हुआ प्रत्यक्ष खतरा पैदा’’ कर रहा है। उत्तर कोरिया के लगातार अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के कारण उस पर कल संयुक्त राष्ट्र की ओर से नए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत की।  

व्हाइट हाऊस ने बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा,‘‘दोनों नेता इस बात पर सहमत हैं कि उत्तर कोरिया अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ ही विश्व के अधिकतर देशों के लिए गंभीर और सीधा खतरा पैदा कर रहा है।’’ इसके साथ ही दोनों ने नए प्रतिबंधों का स्वागत किया। व्हाइट हाऊस ने कहा,‘‘दोनों नेता सभी प्रस्तावों को पूरी तरह से लागू करने के लिए और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी ऐसा करने की अपील करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News