अमेरिका-ब्राजील संबंधों में दरार गहराई: ट्रंप ने दिया बड़ा टैक्स झटका

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 03:28 PM (IST)

Washington: अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि अमेरिका अब  ब्राजील से होने वाले सभी आयातों पर 50% टैरिफ  लगाएगा। यह कदम ब्राजील के राष्ट्रपति  लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से हालिया जुबानी जंग के बाद उठाया गया है। दरअसल, ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान लूला ने बिना नाम लिए ट्रंप को “अनचाहा सम्राट” कह दिया था, जिसके बाद दोनों नेताओं में ठन गई।

 

टैरिफ से ब्राजील की अर्थव्यवस्था पर झटका
ट्रंप ने कहा कि नया 50% टैरिफ  1 अगस्त से लागू  होगा। यह पहले से घोषित 10% टैरिफ से कहीं अधिक है। इस घोषणा के बाद ब्राजील की मुद्रा ‘रीयाल’ में 3% से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई और अमेरिकी शेयर बाजार में ब्राजील की कंपनियों के शेयर भी गिरे।अपने बयान में ट्रंप ने कहा कि यह फैसला सिर्फ लूला के बयान का जवाब नहीं है बल्कि ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो  के खिलाफ चल रही कार्रवाई और अमेरिकी कंपनियों की डिजिटल गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिशों का भी प्रतिशोध है। ट्रंप ने इसे “फ्री स्पीच राइट्स” पर हमला  करार दिया।

 

लूला ने दी सख्त चेतावनी
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने इस टैरिफ के खिलाफ कड़ा पलटवार किया। उन्होंने वित्त मंत्री और विदेश मंत्री के साथ आपात बैठक कर कहा, “ब्राजील को कोई ट्यूटर नहीं चाहिए। जो लोग तख्तापलट की साजिश रचते हैं, उन पर केस चलाना हमारा अधिकार है। बाहरी धमकियां मंजूर नहीं।” लूला ने अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर टैरिफ बढ़े, तो ब्राजील जवाबी शुल्क लगाएगा।


इन उद्योगों को सबसे बड़ा झटका 
ट्रंप के इस फैसले से सबसे बड़ा असर  ब्राजील के स्टील, एयरक्राफ्ट और मशीनरी उद्योगों  पर पड़ेगा। विमान निर्माता  एम्ब्रायर  को सबसे बड़ा नुकसान हो सकता है, जिसके शेयरों में 9% की गिरावट दर्ज हुई।यह पूरा विवाद ब्रिक्स सम्मेलन से शुरू हुआ था, जब ट्रंप ने ब्रिक्स को अमेरिका विरोधी गठबंधन बताया और अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी। जवाब में लूला ने कहा, “दुनिया बदल चुकी है, हम कोई सम्राट नहीं चाहते।”
 

अमेरिका को भी होगा नुकसान 
विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका ब्राजील से बीफ, कॉफी और कोको जैसी चीजें आयात करता है जो वहां खुद नहीं उगतीं। ऐसे में टैरिफ से अमेरिकी बाजार में इन वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। दिलचस्प बात यह है कि ब्राजील अमेरिका के साथ व्यापार घाटे में है। यानी ब्राजील, अमेरिका से ज्यादा सामान खरीदता है जितना उसे बेचता है। इसके बावजूद ट्रंप ने यह बड़ा कदम उठाया है, जो उनकी रेसिप्रोकल टैक्स पॉलिसी  से उलट है। ट्रंप का यह फैसला सिर्फ व्यापार नीति नहीं बल्कि राजनीतिक और कूटनीतिक तनातनी को भी दिखाता है। आने वाले दिनों में इससे अमेरिका-ब्राजील संबंधों में और खटास आ सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News