ट्रंप को उम्मीद, उत्तर कोरिया के नेता किम से हो सकती है फिर मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 03:33 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह 2019 की शुरूआत में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ दूसरा शिखर सम्मेलन करेंगे। उन्होंने कहा कि संभव है यह मुलाकात जनवरी या फरवरी में हो। 

अर्जेंटीना से एयरफोर्स वन में संवाददाताओं के साथ बातचीत में ट्रंप ने कहा कि जून में सिंगापुर में अपनी ऐतिहासिक मुलाकात के बाद ‘तीन जगहें’ हैं जहां वार्ता आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। भविष्य की बैठक के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम बहुत जल्दी जनवरी या फरवरी में वार्ता करने जा रहे हैं।’’ ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्यूनस आयर्स गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News