ट्रंप ने पुतिन को दी बधाई, रूस-अमरीका को लेकर ये इच्छा भी जताई

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 11:42 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौथी बार रूस के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के लिए व्लादिमिर पुतिन को बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की कामना की । व्हाइट हाऊस की प्रैस सचिव सारा सैंडर्स ने सोमवार को प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'राष्ट्रपति ने उन्हें बधाई दी, और ऐसा समय आने की कामना की, जब रूस के साथ हमारे संबंध और बेहतर हो सकें।
PunjabKesari
हालांकि, अमरीका का मानना है कि सभी को शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होने और अपनी बात रखने का अधिकार है।' सारा ने  एक बार फिर दोहराया कि डेमोक्रेटिक पार्टी 2016 राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार के लिए रूसी हस्तक्षेप को बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह सोचते हैं कि संबंधों की बेहतरी का विचार आगे बढ़ते रहना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'तथ्य यह है कि डेढ़ साल बाद भी, ज्यादातर समय बीत जाने के बाद इसे लेकर बात कर रहे हैं। यह भी मानते हैं कि यह 2018 के चुनाव प्रभावित कर सकता है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News