उत्तर कोरिया को सबक सिखाएंगे ट्रंप, उठाया ये कड़ा कदम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2017 - 05:57 PM (IST)

वाशिंगटनः हाल ही में उत्तर कोरिया ने  हाईड्रोजन बम का परीक्षण कर दुनिया को हिला कर रख दिया। उसकी इस हरकत से कई देश सकते में हैं  खास तौर से अमरीका   ऐसे में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने उस पर लगाम कसने के लिए दक्षिण कोरिया से हाथ मिला लिया है क्योंकि परमाणु कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोरिया का अड़ियल रवैया पूरी दुनिया के लिए सिर दर्द बन गया है। 

खबर है कि ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के साथ अरबों डॉलर के एक हथियार सौदे को हरी झंडी दे दी है। इसके तहत दक्षिण कोरिया अमरीका से हथियार खरीदेगा। द इंडिपेंडेंट के अनुसार, ट्रंप ने संयुक्‍त सैन्‍य प्रयासों को मजबूत बनाने का वादा करते हुए मिसाइल पेलोड क्षमताओं पर से प्रतिबंध हटाने को मंजूरी दे दी।
PunjabKesari
ट्रंप ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेए-इन से फोन पर बातचीत की और दोनों ने कहा कि वे उत्‍तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के लिए अपने 'हर साधनों' का इस्‍तेमाल करेंगे।  गौरतलब है कि इस साल उत्‍तर कोरिया कई परमाणु परीक्षण कर चुका है।  इसको लेकर अमरीका ने कड़ी प्रतिक्र‍िया व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि अब बहुत हो चुका, उत्‍तर कोरिया के खिलाफ कड़े कदम उठाने ही होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News