ट्रंप और मेलानिया का रोमांटिक अंदाज, व्हाइट हाउस की बालकनी पर डांस और Kiss वायरल
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 05:35 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ने व्हाइट हाउस की ट्रूमन बालकनी से इंडिपेंडेंस डे की आतिशबाज़ी देखी। इसी दौरान उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया, किस किया और साथ में ‘ट्रम्प डांस’ किया, जिससे संपूर्ण कार्यक्रम में एक रोमांटिक और जोशीला माहौल बन गया। ट्रंप ने धमाकेदार अंदाज़ में हिप स्वे और फिस्ट-पंच मूव्स के साथ अपना प्रसिद्ध डांस स्टेप दोहराया, जिसे मेलानिया ने भी नजाकत से अपनाया—वे उनके कंधे से हाथ ऊपर-नीचे लहराकर झूमती नज़र आईं।
तारीख थी 4 जुलाई, अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस का 249वां वर्ष और इस मौके पर ट्रंप ने हाल ही में पारित हुआ अपना मंत्रिमंडलीय विधेयक “Big, Beautiful Bill Act” भी साइन किया था।
उत्सव की माहौल और खास पल
-
समारोह के दौरान ब्रास बैंड और “Y.M.C.A.” जैसे लोकप्रिय गाने बजाए गए—संगीत के साथ ट्रंप ने ताल से ताल मिलाकर अपने डांस मूव्स दिखाए।
-
आतिशबाजी के साथ, ट्रंप और मेलानिया एक-दूसरे को किस करने में पीछे नहीं रहे—भीड़ ने “aww” की आवाजों और तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया।
सोशल मीडिया और समर्थकों की प्रतिक्रिया
-
सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल वीडियो ने लोगों के दिल छू लिए—ट्रंप समर्थकों ने लिखा: “एक सच्चा नेता और अमेरिकन लोगों के लिए!”
“वाकई प्यारा जोड़ा!” -
मेलानिया के लिए खास तारीफें भी आईं: “वह बिल्कुल ग्लो कर रही थीं—पहली पारी में कभी ऐसा नहीं दिखा।”
-
उनके सहज रूप और नृत्य की तुलना करते हुए कुछ ने लिखा: “इसे देखकर पता चलता है नेताओं में भी दिल होता है।”
औपचारिक कार्यक्रम और सैन्य सम्मान
-
दिन की शुरुआत मिलिट्री पार्टियों और वेटरन्स के लिए पिकनिक के साथ हुई, जिसमें B2 बमवर्षक और जेट फ्लाईओवर भी शामिल था।
-
शाम को ट्रंप ने साइन किया ‘One Big Beautiful Bill Act’, जो कर में कटौती, रक्षा और सीमा सुरक्षा पर भारी निवेश करता है।