ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, 11 देशों की खाद्य सहायता पर रोक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 01:23 PM (IST)

Washington: अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (World Food Programme - WFP) को दी जाने वाली वित्तीय सहायता अचानक रोक दी है। इस फैसले से अफगानिस्तान, सीरिया, यमन और 11 अन्य गरीब देशों में संघर्ष और भुखमरी झेल रहे लाखों लोगों पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। यह जानकारी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने दी है।  WFP ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर अपील करते हुए कहा कि अमेरिका को अपना यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए। "यह कटौती अत्यधिक भूख और भुखमरी का सामना कर रहे लाखों लोगों के लिए मौत की सजा के समान हो सकती है।"

 

USAID के मानवीय कार्यक्रम भी बंद 
दो अमेरिकी अधिकारियों और एपी के पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार, अमेरिका की इस फंडिंग कटौती के चलते ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (USAID) द्वारा संचालित कई मानवीय सहायता कार्यक्रम भी प्रभावित हुए हैं और कुछ को बंद किया जा रहा है WFP ने बताया कि उन्होंने ट्रंप प्रशासन से लगातार समर्थन जारी रखने का आग्रह किया है और पिछले वर्षों में मिले अमेरिकी योगदान के लिए आभार भी व्यक्त किया।

 

नही आया अमेरिकी विदेश विभाग का बयान
विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले संकल्प लिया था कि अमेरिका खाद्य सहायता जैसे कार्यक्रमों की फंडिंग में कटौती नहीं करेगा। बावजूद इसके, अब इस मदद को रोका गया है। सोमवार तक अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से इस फैसले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।

 
WFP की अपील
विश्व खाद्य कार्यक्रम लंबे समय से अफगानिस्तान, सीरिया, यमन, सूडान, सोमालिया जैसे देशों में संघर्ष, आपदा और भुखमरी का सामना कर रहे लोगों को खाद्य सहायता प्रदान कर रहा है। अमेरिका WFP का एक प्रमुख दानदाता रहा है। वित्तीय सहायता बंद होने से इन देशों में राहत कार्यों पर सीधा असर पड़ेगा और भूख से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। WFP ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह आगे आए और इन लाखों जरूरतमंदों के लिए सहायता सुनिश्चित करे। डब्ल्यूएफपी ने कहा कि अगर फंडिंग में कटौती जारी रही तो कई देशों में उनके राहत अभियानों को रोकना पड़ सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News