ट्रंप का आरोप, कोरोना पर WHO ने लिया चीन का पक्ष, दुनिया को नहीं दी पहले वॉर्निंग

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 03:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस से अब तक विश्व में 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना  वहां तो धीरे-धीरे शांत हो रहा है लेकिन अन्य देश इसकी मार झेल रहे हैं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर बड़ा आरोप लगाया है। ट्रंप का आरोप है कि WHO ने कोरोना पर चीन का पक्ष लेते हुए उसे बचाने की कोशिश की है।

 

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पहले ही  खतरे की घंटे की सामने आई थीं लेकिन WHO ने इसे छुपाया और उसने चीन का पक्ष लिया। ट्रंप ने कहा कि अगर दुनिया को पहले ही इसकी जानकारी दे दी जाती तो इतने लोगों की जान नहीं जाती। इतना ही नहीं ट्रंप तो कोरोना को चीनी वायरस कह रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि यह वायरस चीन से आया है, चीन की वजह से फैला है और इसीलिए इसे चीनी वायरस की कहना होगा। बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अब तक एक हजार तक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अभी 67 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News