ट्रंप का यात्रा प्रतिबंध ‘विभाजनकारी और गलत’ : ब्रिटिश प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 10:46 PM (IST)

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका यात्रा करने पर डोनाल्ड ट्रंप का प्रतिबंध ‘विभाजनकारी और गलत’ है, हालांकि शुुरू में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम की निंंदा करने से इंकार कर दिया था ।

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन की आेर से दबाव दिए जाने के बाद टेरीजा ने संसद में कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने जो नीति पेश की है उसको लेकर हमारी सरकार का रुख स्पष्ट है कि यह नीति गलत है ।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह विभाजनकारी और गलत है।’’  उधर, वेटिकन ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने और सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में दाखिल होने पर रोक संबंधी ट्रंप के कार्यकारी आदेशों को लेकर चिंता जताई है। ट्रंप के विवादित कार्यकारी आदेश के अनुसार ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के लोगों के अमेरिका में दाखिल होनेे पर रोक रहेगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News