कोरिया से खतरे को लेकर वार्ता करेंगे ये देश

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 03:53 PM (IST)

सोलः अमरीका के रक्षामंत्री जिम मैटिस ने कहा कि वह अपने दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया से होने वाले खतरे के बारे में चर्चा करेंगे। मैटिस ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम पर दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे, जिसमें अमरीकी मिसाइल रक्षा प्रणाली को कोरियाई प्रायद्वीप में तैनात करने की योजना भी शामिल है।

उन्होंने कहा, मैं उनसे टर्मिनल हाई एल्टीच्यूड एरिया डिफैंस (टी.एच.ए.ए.डी.) यानी थाड मिसाइल रोधी प्रणाली को कोरियाई प्रायद्विप में लगाने की कोशिश करुंगा।   चीन ने इस क्षेत्र मे थाड मिसाइल प्रणाली लगाने का विरोध करते हुये कहा कि इससे क्षेत्रीय सुरक्षा संतुलन अस्थिर होगा जिसके बाद दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेताओं ने इस योजना को टालने या फिर रद्द करने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News