कनाडा को लेकर ट्रंप की धमकी पर ब्रिटेन ने साधी चुप्पी, किंग चार्ल्स के समक्ष मुद्दा उठाएंगे ट्रूडो

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 11:09 AM (IST)

International Desk: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय से सोमवार को मुलाकात के दौरान कनाडा को 51वां राज्य बनाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘‘धमकियों'' पर चर्चा करेंगे। कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की धमकियों पर चुप्पी साधने के कारण महाराजा की कनाडा में आलोचना हो रही है।

 

ट्रूडो ने रविवार को लंदन में कहा कि वह चार्ल्स के साथ कनाडाई लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘कनाडाई लोगों के लिए इस समय एक राष्ट्र के रूप में हमारी संप्रभुता और हमारी स्वतंत्रता के लिए खड़े होने से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।''

 

चार्ल्स कनाडा में राष्ट्र प्रमुख हैं। कनाडा पूर्व उपनिवेशों के ब्रिटिश राष्ट्रमंडल का सदस्य है। कनाडा में राजशाही विरोधी आंदोलन बहुत व्यापक नहीं है लेकिन ट्रंप की धमकियों पर महाराजा की चुप्पी ने हाल के दिनों में इस मामले पर चर्चा को बढ़ावा दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News