ट्रूडो ने ट्रंप के मजाक का दिया कड़ा जवाब, कहा- अमेरिका में दुर्भाग्य से ऐसा नेता जीता जो...

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 07:10 PM (IST)

International Desk: डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच जुबानी जंग एक नए स्तर पर पहुंच गई है। हाल ही में ट्रंप ने ट्रूडो को 'कनाडा का गवर्नर' कहकर उनका मजाक उड़ाया था। अब ट्रूडो ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए न केवल उनकी टिप्पणी का जवाब दिया, बल्कि महिला अधिकारों और प्रगति पर ट्रंप की नीतियों को भी आड़े हाथों लिया है।  

 ट्रंप ने ऐसे उड़ाया था ट्रूडो का मजाक   
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बताते हुए ट्रूडो को 'गवर्नर' कह दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "महान कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर करना शानदार अनुभव रहा।" यह बयान ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको से आयातित उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी के बाद आया।  

 ट्रूडो का ट्रंप पर कड़ा पलटवार 
ओटावा में 'Equal Voice' संगठन के एक कार्यक्रम में बोलते हुए जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप की टिप्पणी और उनके महिला अधिकारों पर रूढ़िवादी रुख की आलोचना की। ट्रूडो ने कहा, "अमेरिका को दुर्भाग्य से, ऐसा नेता मिला जो महिला अधिकारों के खिलाफ हैं, खासकर गर्भपात के अधिकारों के विरोधी हैं, वे अक्सर जीत जाते हैं।"  उन्होंने आगे कहा, "महिला अधिकारों और उनकी प्रगति पर हमला हो रहा है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नारीवादी विचारधारा को आने वाले समय की चुनौतियों से सामना करने के लिए मजबूत बनाया जाए।" ट्रूडो ने कमला हैरिस की हार को महिलाओं के अधिकारों के लिए झटका बताते हुए कहा, "अमेरिका ने अपनी पहली महिला राष्ट्रपति को नहीं चुना, और यह महिला प्रगति के लिए एक बड़ा झटका है।"  ट्रूडो ने कहा कि वह महिला अधिकारों के समर्थन और टैरिफ विवाद का समाधान करने के लिए मजबूती से खड़े रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के अधिकारों पर हमला न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंताजनक है।  

अमरिका-कनाडा में  टैरिफ विवाद ने बढ़ाई कड़वाहट   
ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद दोनों नेताओं के बीच संबंध और तनावपूर्ण हो गए। ट्रंप ने यह भी कहा था कि टैरिफ तब तक लागू रहेगा जब तक ये देश अमेरिका में अवैध प्रवासियों और ड्रग्स पर रोक नहीं लगाते।  इस पर ट्रूडो ने अमेरिका का दौरा कर ट्रंप से मुलाकात की। डिनर के दौरान ट्रूडो ने ट्रंप को चेतावनी दी कि अगर अमेरिकी टैरिफ लागू हुए तो इससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। इस पर ट्रंप ने कथित तौर पर कहा, "कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है।"  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News