ट्रंप के कनाडा को लेकर बयान पर भड़के ट्रूडो का कड़ा जवाब- ''आपका सपना कभी पूरा नहीं होगा ''

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 12:03 PM (IST)

International Desk: अमेरिका ( US )के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ने हाल ही में एक विवादित बयान देते हुए कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात पर कनाडा (Canada)  के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau)  ने  कड़ा जवाब दिया और साफ कर दिया कि आपका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।  ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,  "इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा यूनाइटेड स्टेट्स का हिस्सा बनेगा।"  उन्होंने कहा कि कनाडा और अमेरिका का व्यापार और सुरक्षा साझेदारी दोनों देशों के वर्कर्स और नागरिकों के लिए फायदेमंद है।  

 ये भी पढ़ेंः- ट्रंप ने फिर दोहराया- " कनाडा को अमेरिकी स्टेट बनाकर रहेंगे"

मार-ए-लागो में पत्रकारों से बात करते हुए जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह कनाडा को अमेरिका में शामिल करने के लिए मिलिट्री ताकत का इस्तेमाल करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया,  "नहीं, आर्थिक ताकत का उपयोग करेंगे क्योंकि कनाडा और अमेरिका मिलकर कुछ बड़ा कर सकते हैं।"  ट्रंप के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद ट्रूडो ने उनकी बातों को सिरे से खारिज करते हुए दो देशों के बीच साझेदारी और स्वतंत्रता पर जोर दिया। डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कहते आ रहे हैं। उन्होंने कनाडा के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे को लेकर भी चिंता जताई है। 2023 में अमेरिका को कनाडा के साथ व्यापार में $40.6 बिलियन का घाटा हुआ था।  

ये भी पढ़ेंः- पैगंबर मोहम्मद की भविष्यवाणी हो रही सच ! रेगिस्तान में बरप रहा कहर, मक्का-मदीना में रेड अलर्ट (VIDEOS)

 

ट्रंप का कहना है कि अमेरिका हर साल कनाडा को $200 बिलियन की सब्सिडी देता है और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच की "आर्टिफिशियल लाइन" को खत्म करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका, कनाडा की रक्षा करता है, और इसे बेहतर बनाने के लिए दोनों देशों का एकीकरण जरूरी है। जस्टिन ट्रूडो और कनाडा सरकार ने ट्रंप के इन बयानों को खारिज करते हुए कहा है कि कनाडा धमकियों से डरने वाला नहीं है। इससे पहले कनाडा की विदेश मंत्री ने भी कहा था कि ट्रंप की धमकियां अप्रासंगिक हैं और कनाडा अपनी स्वतंत्रता को सर्वोपरि मानता है।

ये भी पढ़ेंः-  खतरे में इस्लाम ! महाकुंभ में मुसलमानों को लेकर छिड़ी अंतर्राष्ट्रीय बहस, मौलाना का विवादित बयान चर्चा में
 

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। उनका कहना है कि अमेरिका, कनाडा से हर दिन 4 मिलियन बैरल से अधिक कच्चा तेल खरीदता है, जिससे अमेरिका को बड़ा नुकसान होता है। हालांकि, कनाडा ने इन धमकियों को नजरअंदाज करते हुए साफ किया है कि उसकी प्राथमिकता अपने नागरिकों और स्वतंत्रता की रक्षा करना है।  यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरह का बयान दिया है। लेकिन जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि कनाडा, अमेरिका का हिस्सा बनने की किसी भी संभावना को पूरी तरह खारिज करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News