कैरिबियाई द्वीप पर फिर खतरे के बादल

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 12:39 PM (IST)

वाशिंगटन: इस महीने की शुरुआत में आए चक्रवात इरमा के प्रभाव से कैरिबियाई द्वीप के लोग अभी उबर भी नहीं पाए हैं कि अब फिर उन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अब उन्हें चक्रवात मारिया का सामना करना पड़ेगा। मारिया 120 किलोमीटर की तेज हवाओं के साथ पूर्वी कैरिबियाई की ओर बढ़ रहा है।

यह जानकारी अमरीकी राष्ट्रीय चक्रवात सैंटर (एनएचसी) ने दी है। कैरिबियाई द्वीप पर चक्रवात संबंधी चेतावनी जारी की गई है।यहां के लोग अभी भी इरमा के विध्वंस से उबर नहीं पाए हैं। एनएचसी ने कहा कि पहले यह चक्रवात श्रेणी वन में था, जो कि सफीर-सिम्पसन स्केल के पांच प्वांइट में सबसे नीचे है।

यह अभी बारबाडोस से 225 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में है। इसमें बताया गया है कि सोमवार की रात में मारिया का केंद्र लीवार्ड द्वीप में होगा तथा मंगलवार को यह उत्तर-पूर्वी कैरिबियाई समुद्र तक पहुंचेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News