भारतीय लड़की ने बिना वीजा 3 सेकेंड में की 3 देशों की यात्रा ! वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:13 PM (IST)

International Desk: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय लड़की सिर्फ 3 सेकेंड में तीन देशों की यात्रा कर लेती है । पहली नजर में यह अविश्वसनीय लगता है, लेकिन यह पूरी तरह सच है! वीडियो देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं और सोचने लगते हैं कि आखिर यह कैसे संभव हुआ? वीडियो में एक लड़की नीदरलैंड, बेल्जियम और जर्मनी की सीमाओं के मिलन बिंदु पर खड़ी नजर आती है। वह कुछ सेकेंड में उछल-कूद कर तीनों देशों की सीमाएं पार कर लेती है । इस अनोखी लोकेशन की वजह से वह बिना किसी पासपोर्ट चेकिंग या इमिग्रेशन की परेशानी के तीन देशों की यात्रा कर लेती है।
यह स्थान ‘ड्रीलैंडेनपंट’ (Drielandenpunt) के नाम से जाना जाता है, जो नीदरलैंड, बेल्जियम और जर्मनी की सीमाओं को जोड़ता है । यह स्थल नीदरलैंड के लिम्बर्ग प्रांत में वाल्स शहर के पास वैल्सरबर्ग पहाड़ी पर स्थित है । यहां एक खास पत्थर का निशान बना हुआ है, जिस पर 'NL' (नीदरलैंड), 'B' (बेल्जियम) और 'D' (जर्मनी) लिखा हुआ है। खास बात यह है कि यह इलाका शेंगेन क्षेत्र का हिस्सा है, जहां बिना रोक-टोक लोग एक देश से दूसरे देश में जा सकते हैं ।
इस वीडियो को @jhilik.sadhu नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है । इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं । इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूर ने लिखा- "3 सेकेंड में दुनिया घूम ली, अब और क्या चाहिए। एक अन्य ने लिखा- "यूरोप घूमने का सबसे सस्ता तरीका मिल गया।