जब ट्रेन की खिड़कियां तोड़कर बाहर कूदे यात्री

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 02:23 PM (IST)

बोस्टन: अमरीका के बोस्टन में एक यात्री ट्रेन की मोटर चलते-चलते कुछ ज़्यादा ही गर्म (ओवरहीट) हो गई, और पूरी ट्रेन में धुआं भर गया, तो घबराए यात्रियों ने ट्रेन की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, और बाहर कूदकर जान बचाई। 

मैसाच्यूसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एम.बी.टी.ए.) ने कहा कि ऑरेन्ज लाइन पर चल रही ट्रेन की मोटर बुधवार शाम को बैकबे स्टेशन पर ओवरहीट हो गई। एम.बी.टी.ए. ने बताया कि ट्रेन बैकबे स्टेशन से आगे चलने ही वाली थी कि अचानक ट्रेन में सवार यात्रियों को धुआं दिखने लगा। 

अधिकारियों का कहना है कि उस समय ट्रेन के दरवाज़े बंद ही रहे, क्योंकि ट्रेन रुकी हुई नहीं थी, और प्लेटफॉर्म से आगे निकल रही थी। यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, और कुछ यात्रियों ने खिड़कियों को पांवों की ठोकरों से तोड़ दिया और बाहर निकलने लगे। अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत स्टेशन को खाली करवाया। 
 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News