ट्रेन हाईजैक के बाद आंतकियों की PAK सेना को खुली धमकी- कोई भी अभियान चलाया तो मार देंगे 182 बंधक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 07:09 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में  बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़ा हमला करते हुए जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक  कर 182 यात्रियों को बंधक बनाने के बाद दावा किया है कि अब तक 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं और एक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया गया है। BLA ने पाकिस्तान सरकार और सेना को खुली चेतावनी दी है कि अगर कोई भी सैन्य अभियान चलाया गया, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा । मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी की, जिसमें कई यात्री घायल हो गए  ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की खबर के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस पर हमला बलूचिस्तान के कच्छी जिले के माच टाउन के आब-ए-गम इलाके के पास हुआ। खबर के मुताबिक, करीब छह हथियारबंद लोगों ने ट्रेन पर गोलीबारी की, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।

 

ये भी पढे़ंः-पाकिस्तान में बलूच आतंकियों ने हाईजैक की ट्रेन ! 120 यात्री बनाए बंधक, 6 सैनिक मारे गए

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए)   पर पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखा है। शुरुआती खबरों के मुताबिक, हमले में कई यात्री घायल हुए हैं। अखबार के मुताबिक, बचाव दल और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा हमलावरों की तलाश के लिए अभियान जारी है। रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और सहायता के लिए एक आपातकालीन राहत ट्रेन भेजी गई है। संगठन के प्रवक्ता जेयंद बलूच  ने अपने बयान में कहा कि हमारे लड़ाकों ने मश्कफ, धादर और बोलन में एक सुनियोजित ऑपरेशन को अंजाम दिया। पहले रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे जाफर एक्सप्रेस रुक गई। इसके बाद हमने ट्रेन पर कब्जा कर सभी यात्रियों को बंधक बना लिया।"

PunjabKesari

BLA ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने एयर स्ट्राइक जारी रखी, तो अगले एक घंटे में 100 से ज्यादा सैनिकों को मार दिया जाएगा । पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए  ग्राउंड ऑपरेशन चलाने की कोशिश की लेकिन BLA के लड़ाकों ने भारी संघर्ष के बाद पाक सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 9 कोच वाली जाफर एक्सप्रेस में करीब 450 यात्री और रेलवे कर्मचारी सवार थे लेकिन अब तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है । यह ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी ।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News