चेक गणराज्य में मालगाड़ी से टकराई 380 यात्रियों से भरी हाईस्पीड ट्रेन, 4 लोगों की मौत; 27 घायल

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 07:58 AM (IST)

प्रागः चेक गणराज्य में एक यात्री रेलगाड़ी और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर में कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गृह मंत्री विट रकुसन ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 27 यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात प्राग से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में पर्डूबिस शहर में हुई। 

गृह मंत्री ने बताया कि यात्री रेलगाड़ी निजी कंपनी ‘रेजियोजेट' की थी। परिवहन मंत्री मार्टिन कुप्का ने बताया कि प्राग और देश के पूर्वी भाग के बीच प्रमुख रेल लाइन पर परिचालन को बंद करना पड़ा है, अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं। 

बचावकर्मियों ने बताया कि पूर्वी स्लोवाकिया के कोसिसे शहर और फिर वहां से यूक्रेन की सीमा पार चोप की ओर जा रही ट्रेन में 380 यात्री सवार थे। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस दुर्घटना में कम से कम दो यूक्रेनी महिलाओं की मौत हो गई। प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने दुर्घटना को एक बड़ी त्रासदी बताया और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News