पाकिस्तान में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हुई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 04:13 PM (IST)

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज  2 और व्यक्तियों की मौत होने से कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि 24 दिसंबर को टोबा टेक सिंह कस्बे की क्रिश्चियन कालोनी में यह घटना घर में बनाई गई शराब पीने के कारण हुई।

 जियो न्यूज ने जहरीली शराब पीने से कम से कम 34 व्यक्तियों के मरने की खबर दी है और इसके कारण 50 अन्य लोग प्रभावित हुए हैं।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में जहरीली शराब पीने से प्रभावित लोगों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने जहरीली शराब बनाने और बेचने के मामले में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। सभी संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News