अमरीका में तूफान का कहरः टूट सकते हैं सारे रिकार्ड, चेतावनी जारी (pics)

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 01:23 PM (IST)

न्यूयार्क: अमरीका में तेज आंधी-तूफान के कहर के चलते कुछ जगहों पर एमरजैंसी का ऐलान कर दिया गया है। इसको लेकर विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि इस बार तूफान के सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों में टारनेडो के बढऩे की भी चेतावनी दी गई है। तूफान से अब तक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं।

PunjabKesari

इस तूफान का अधिक प्रभाव अमरीका के मिडवैस्ट में देखा गया है। यहां पर सैंकड़ों लोग इसकी वजह से घायल हो गए हैं और हजारों की संख्या में घर और पेड़ उखड़ गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल इसके कहर से जल्द निजात मिलने की संभावना कम है। ओक्लाहोमा, ओहियो, पेन्सिलवेनिया और पश्चिमी वर्जीनिया में तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है।

PunjabKesari

न्यूजर्सी से लेकर न्यूयॉर्क तक सब इससे प्रभावित है। नैशनल वैदर सॢवस ने इस वर्ष करीब 934 टारनेडो रिपोर्ट हासिल की है। पिछले साल की तुलना में यह कहीं ज्यादा है। पिछले वर्ष करीब टारनेडो की 743 रिपोर्ट हुई थीं। वहीं गत 30 दिनों में ही करीब 500 टारनेडो रिपोर्ट हो चुकी हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News