यौन शोषण से निपटने वाली संयुक्त राष्ट्र के पैनल में भारतीय राजनयिक शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2017 - 01:53 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र:संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों द्वारा किए जाने वाले यौन शोषण और उत्पीड़न को रोकने और इससे संबंधित ‘महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली’ रणनीति के विकास के लिए एक कार्यदल का गठन किया है। 


इस दल में एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को भी स्थान मिला है।संयुक्त राष्ट्र में शीर्ष शांतिरक्षक अधिकारी और वरिष्ठ राजनयिक अतुल खरे इस उच्च-स्तरीय कार्यदल के सदस्य बनाए गए हैं।खरे वर्तमान में फील्ड सपोर्ट विभाग में अवर महासचिव हैं।गुटेरेस ने यौन शोषण और उत्पीड़न को लेकर संगठन की प्रतिक्रिया को बेहतर बनाने के लिए नियुक्त विशेष समन्वयक जेन हॉल ल्यूट को एेसे मामलों को रोकने की दिशा में रणनीति तैयार करने के वास्ते एक उच्च-स्तरीय कार्यदल गठित करने का निर्देश दिया था।  


संयुक्त राष्ट्र में आधिकारिक पदों पर तैनात इस कार्यदल के सभी सदस्य इस संबंध में रणनीति तैयार करने के लिए यौन शोषण से सुरक्षा के लिए विशेष उपायों पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की आगामी रिपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे।गुटेरेस ने कहा कि वह चाहते हैं कि रणनीति का विकास तत्कालिकता के आधार पर किया जाए और उन्होंने सदस्य देशों एवं संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत काम करने वाले सभी संबद्ध संगठनों से व्यापक विचार-विमर्श की जरूरत पर बल दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News