पाकिस्तान में मस्जिद हमले पर बोला अमेरिका- उपासकों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 06:05 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका ने सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर शहर की एक मस्जिद में हुए घातक आत्मघाती बम विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “आतंकवाद अक्षम्य है”, और “उपासकों को लक्षित करना बेहद निंदनीय है”। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में पुलिस लाइंस के अंदर धमाके से ध्वस्त हुई मस्जिद के मलबे से बचावकर्मियों द्वारा और शव निकाले जाने के बाद आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 100 हो गई थी।
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एड्रिएने वाटसन ने मंगलवार को कहा, “अमेरिका ने पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले की आज कड़ी निंदा की। खबरों के अनुसार, इस विस्फोट में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 100 हो गई है।” वाटसन ने कहा, “यह दुखद और दिल दहला देने वाली खबर है, और हम उन लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। आतंकवाद अक्षम्य है, और उपासकों को लक्षित करना बेहद निंदनीय है।” उन्होंने कहा कि अमेरिका हादसे से उबरने के पाकिस्तान के प्रयासों में समर्थन देने के लिए तैयार है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
US में भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों ने राजदूत को धमकाया, भारतीय पत्रकार पर किया हमला (Video)

Recommended News
Recommended News

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने परिवार सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की, लिया महामाई का आशीर्वाद

आज का पंचांग- 26 मार्च, 2023

अवैध शराब का कारोबार करने के जुर्म में एक कारोबारी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास, एक लाख रुपए का अर्थदंड