उत्तर कोरिया को लेकर बात करने का समय हुआ खत्म: अमरीका

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 06:47 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने कहा है कि उत्तर कोरिया को लेकर बात करने का समय अब खत्म हो चुका है। 


संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि सुरक्षा परिषद का आपात सत्र आयोजित करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आगाह किया कि उत्तर कोरिया द्वारा बार-बार किए जा रहे उल्लंघन को देखते हुए परिषद के एक और कमजोर प्रस्ताव से कुछ नहीं होने वाला है। हेली ने चीन, जापान और दक्षिण कोरिया से प्योंगयांग पर शिकंजा कसने की अपील की। 


उन्होंने कहा, उत्तर कोरिया पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव नहीं बढ़ाने वाले सुरक्षा परिषद के किसी अतिरिक्त प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है। इससे उत्तर कोरिया के तानाशाह को यह संदेश जाएगा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उनको गंभीरता से चुनौती देने के लिए तैयार नहीं है। चीन को अब यह तय करना होगा कि उसे इस महत्वपूर्ण कदम को उठाना है या नहीं। बता दें कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार कोे एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News