ओमान के रेगिस्‍तान में एक ही दिन में हुई तीन साल की बारिश, Video वायरल

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 04:57 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः पूरा दक्षिणी ओमान तूफान के कारण तहस-नहस हालातों से जूझ रहा है। ओमान ने सटे देश यमन पर भी इसका खासा असर पड़ा है। दक्षिणी ओमान के शहर सलालेह में तो एक दिन में ही तीन साल के बराबर बारिश हो गई है। इस बारिश और तूफान की वजह से करीब 13 लोगों की मौत हो गई है हालही में  ओमान में हो रही बारिश का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

साइक्‍लोन मेकुन की वजह से आठ लोग लापता है और जगह-जगह पर बाढ़ के हालात हैं। सलालेह, ओमान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है और यहां पर बारिश की वजह से कई लोग अपनी ही जगह पर फंस गए हैं।

देश के श्रम मंत्रालय ने धोफार क्षेत्र में मौजूद सभी प्राइवेट सेक्‍टर की कंपनियों और संस्‍थानों के लिए तीन दिनों तक की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। वहीं देश के सेंट्रल बैंक की ओर से मुद्रा विनियम, बैंकों, वित्‍त और बाकी जरूरी कामों पर भी तीन दिनों तक के लिए रोक लगा दी गई है। ओमान पहुंचने से पहले इस तूफान ने यमन के सोकोत्रा में तबाही मचाई थी। यहां पर तूफान के बाद 500 परिवार बेघर हो गए हैं। ओमान का सलालेह इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुला हुआ है और वहां पर ज्‍यादा नुकसान नहीं हो पाया है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News