पाकिस्तानः पुलिस से बचकर भागे आतंकियों की कार नहर में गिरी, 3 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 10:57 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में सुरक्षाबलों द्वारा पीछा किए जाने पर प्रतिबंधित अल-कायदा के कथित आतंकवादियों की कार एक नहर में गिरने से तीनों आतंकियों की नहर में डूबने से मौत हो गईय़। पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में बताया कि पंजाब प्रांत में यह घटना तब हुई जब सीटीडी ने लाहौर से 200 किलोमीटर दूर झेलम में एक मकान पर छापा मारा।

उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी मकान में छिपे हुए हैं और सुरक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। सीटीडी ने बताया, ‘सुरक्षाकर्मियों ने दूर तक उनका पीछा किया। जिसके बाद आतंकवादियों की कार झेलम में एक नहर में गिर गई और वे डूब गए।’

सीटीडी ने कहा कि तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनकी पहचान अल-कायदा के यह्या आतिफ गौरी समूह के सदस्यों के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आतंकियों के ठिकाने से हथगोले, बंदूकें और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News