कस्त्रो की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2016 - 05:02 PM (IST)

सैंटियागो,क्यूबा:क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो की अंतिम यात्रा में देश और दुनिया के हजारों लोग के साथ गणमान्य व्यक्तिय शामिल हो रहे हैं।

कास्त्रो के पार्थिव शरीर को सैंटियागो डे में एक सार्वजनिक स्थान पर रखा गया है जहां एक समारोह के बाद उनके शव को क्यूबा की आजादी के नायक जोस मार्टी की क्रब के पास दफनाया जाएगा।कास्त्रो के पार्थिव शरीर को यहां लगभग एक हजार किलोमीटर का सफर तय कर लाया गया है।सेना की जीप के पीछे ट्रेलर में उनके शव को रखा गया है।रास्ते में उनका शव जहां से भी गुजरा उनको श्रद्धांजलि देने के लिए सड़क के किनारे लोगों का हुजूूम उमड़ पड़ा।छह दशक पहले क्यूबा की क्रांति की शुरूआत करने वाले नेता को अंतिम विदाई देने के लिए उनके करीबी मित्र बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरालेस और ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा भी पहुंचे है।मोरालेस दा सिल्वा और पूर्व ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्मा राउसेफ भी आज सैंटियागो हवाई अड्डे पर पहुंचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News