दुबई में दिवाली पर पटाखे बेचने वालों को होगी जेल

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 05:01 PM (IST)

दुबईः दुबई में पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की पहल के तहत दिवाली के दौरान किसी भी व्यक्ति को पटाखा बेचते हुए पकड़े जाने पर उसे तीन महीने की कैद या जुर्माना हो सकता है। खलीज टाइम्स ने खबर दी है कि जुर्माने की राशि 5000 दिरहम (1361 डॉलर) तय की गयी है। पिछले कुछ सालों से दुबई नगरपालिका इस त्योहार के दौरान पटाखों की अवैध बिक्री पर सख्ती कर रही है।

अखबार के मुताबकि दुबई पुलिस ने कहा है कि लोगों के बीच जागरूकता अभियान के फलस्वरूप इस चलन पर काफी हद तक रोक लगी है। वैसे कोई कार्यक्रम करने वालों को पटाखों का इस्तेमाल करने से पहले दुबई पुलिस और दुबई नगरपालिका से मंजूरी लेनी होती है। अतीत में ऐसे मामले आये जब पटाखों का ढेर रखने वालों को गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2015 में पुलिस ने 23 टन पटाखे जब्त किये थे जबकि 2014 में 28 टन पटाखे जब्त किये गये थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News