भूकंप के तेज झटकों से दहला ये देश, कई इमारतें ढहीं, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 12:17 AM (IST)

इस्तांबुलः तुर्किये के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे करीब एक दर्जन इमारतें ढह गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि इन इमारतों के ढहने से इनके मलबे में कम से कम दो लोग फंस गए हैं। भूकंप का केंद्र सिंदिरगी था और इसके झटके लगभग 200 किलोमीटर दूर इस्तांबुल शहर तक महसूस किए गए, जहां की आबादी 1.6 करोड़ से अधिक है। 

सिंदिरगी के महापौर सेरकन साक ने तुर्किये के सामचार पत्र ‘हैबरटर्क' को बताया कि कस्बे में भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई हैं और यहां से चार लोगों को बचा लिया गया है जबकि बचावकर्मी दो अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पास के गोलकुक गांव में भी कई घर ढह गए। गांव में एक मस्जिद की मीनार भी गिर गई। 

तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद कई कम तीव्रता के झटके महसूस किये गये, जिनमें से एक की तीव्रता 4.6 थी। एजेंसी ने नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करने का आग्रह किया। तुर्किये भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है और यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। तुर्किये में वर्ष 2023 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 53,000 से अधिक लोग मारे गए थे।



 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News