200 से ज्यादा देशों में जाती हैं भारत की ये दवाइयां, US को इतनी मेडिसिन भेजता है भारत
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 07:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनावों के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए अमेरिका में ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं के इंपोर्ट पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। यह टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा।
ट्रंप के इस फैसले के बाद भारत का फार्मा सेक्टर फिर से चर्चा में आ गया है, क्योंकि भारत अमेरिका को सबसे ज़्यादा दवाइयां एक्सपोर्ट करता है। बता दें कि 200 से ज्यादा देशों में भारत की दवाइयां भेजी जाती है। आइए जानते हैं इस फैसले का भारत पर क्या असर होगा और अमेरिका को कौन-कौन सी दवाइयां भारत से एक्सपोर्ट की जाती हैं।
कौन सी दवाएं भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट करता है?
भारत दुनिया के सबसे बड़े दवा निर्यातकों में से एक है। यहां से अमेरिका को जेनेरिक (Generic) और ब्रांडेड (Branded) दोनों तरह की दवाइयां एक्सपोर्ट की जाती हैं। हालांकि ट्रंप द्वारा लगाया गया नया टैरिफ सिर्फ ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं पर लागू होगा, जबकि जेनेरिक दवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
अमेरिका में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली जेनेरिक दवाइयां
भारत से अमेरिका को जो जेनेरिक दवाइयां सबसे ज़्यादा एक्सपोर्ट की जाती हैं, उनमें ये प्रमुख हैं:
- पेरासिटामोल – बुखार और दर्द में इस्तेमाल
- आइबुप्रोफेन – सूजन और दर्द निवारण
- मेटफॉर्मिन – मधुमेह के इलाज में
- एटोरवास्टेटिन – कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए
- ओमेप्राजोल – एसिडिटी और अल्सर के इलाज में
इन सभी दवाइयों पर ट्रंप टैरिफ का असर नहीं होगा क्योंकि ये जेनेरिक कैटेगरी में आती हैं।
ब्रांडेड दवाएं जो अमेरिका इंपोर्ट करता है
भारत से अमेरिका कई महत्वपूर्ण ब्रांडेड और लाइफ सेविंग दवाइयों का भी आयात करता है। इनमें शामिल हैं:
- एंटीबायोटिक दवाएं
- दिल की बीमारियों की दवाएं
- डायबिटीज की ब्रांडेड दवाएं
- पेन किलर (दर्द निवारक दवाएं)
- कैंसर की दवाएं
- एंटीवायरल दवाएं (जैसे HIV की दवाएं)
- विभिन्न वैक्सीन्स
ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगने से इनकी कीमत अमेरिका में बढ़ सकती है, जिससे इनकी डिमांड पर असर पड़ सकता है।
भारत किन देशों को सबसे ज्यादा दवाएं एक्सपोर्ट करता है?
भारतीय फार्मा कंपनियां हर साल करीब 25 बिलियन डॉलर की दवाइयों का एक्सपोर्ट करती हैं। इनमें सबसे बड़ा हिस्सा अमेरिका का है। अमेरिका के बाद भारत दवाइयां निम्नलिखित देशों को एक्सपोर्ट करता है: यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, रूस, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका।
भारत की बड़ी फार्मा कंपनियां
भारत की कई नामी फार्मा कंपनियां हैं जो ब्रांडेड दवाएं बनाती हैं। इनमें प्रमुख हैं:
- सन फार्मा
- डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज
- सिप्ला
- ल्यूपिन
- अरविंदो फार्मा
- ज़ाइडस लाइफसाइंसेज
इन कंपनियों की ब्रांडेड दवाएं अमेरिकी बाजार में अच्छा खासा स्थान रखती हैं। ट्रंप का यह फैसला इन कंपनियों की अमेरिका से होने वाली कमाई को प्रभावित कर सकता है।