नववर्ष संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ‘सही’ ब्रेक्जिट सौदे का वादा किया

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2017 - 05:02 PM (IST)

लंदन:ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने नए साल पर दिए गए एक वीडियो संदेश में आज संकल्प जताया है कि ‘‘विभाजनकारी’’ जनमत संग्रह के बाद यूरोपीय संघ छोड़ने की तैयारी कर रहे ब्रिटेन के लिए वह ‘‘सही सौदा’’ हासिल करने की दिशा में काम करेंगी।जून में हुए ब्रेक्जिट जनमत संग्रह को ‘‘क्षणिक’’लेकिन ‘‘विभाजनकारी’’ फैसला बताते हुए टेरिजा ने वर्ष 2017 में ‘‘सच्चे अर्थों में एक एकजुट ब्रिटेन’’ का आह्वान किया। 


ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के पक्ष में मतदान करने के बाद टेरिजा प्रधानमंत्री बनी थीं।उन्होंने कहा,‘‘मुझे पता है कि गत जून में हुआ मतदान विभाजनकारी था।मुझे पता है कि हर कोई एेसा ही सोचता है या उसने इसी तरह वोट दिया।लेकिन मुझे यह भी पता है कि आगे हमारे पास जब अवसर होंगे,तब हमारे साझा हित एवं आकांक्षाएं हमें साथ ला सकती हैं।’’प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘ये आकांक्षाएं हमें एकजुट करती हैं, इसलिए हम अब वे 52 प्रतिशत लोग नहीं हैं जिन्होंने यूरोपीय संघ ‘छोड़ने’ के पक्ष में मतदान किया,या वे 48 प्रतिशत लोग जिन्होंने यूरोपीय संघ में ‘बने’ रहने के पक्ष में मतदान किया बल्कि लोगों एवं देशों का एक महान संघ(ग्रेट ब्रिटेन)हैं जिसका एक गौरवशाली इतिहास एवं उज्ज्वल भविष्य है।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News