‘ट्रंप को अयोग्य बताने वाले ब्रिटिश राजदूत डरोच को थेरेसा का समर्थन''

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 10:14 AM (IST)

लंदन/वाशिंगटनः अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत सर किम डरोच का मेल मीडिया में लीक होने के बाद भी उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे का पूरा समर्थन प्राप्त है। डाउनिंग स्ट्रीट ने स्काई न्यूज चैनल के हवाले से अपनी रिपोटर् में लिखा है कि श्री डरोच को ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पूरा समर्थन हासिल है।
PunjabKesari
पीएम थेरेसा के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने अमेरिका को स्पष्ट कर दिया है कि मेल का लीक होना कितना दुर्भाग्यपूर्ण? चयनात्मक निष्कर्ष वाली बातें लीक होना निकटता और उस सम्मान को प्रतिबिंबित नहीं करता है जिसमें हम संबंध रखते हैं।

PunjabKesari

साथ ही हमने राजदूतों द्वारा अपने देश में राजनीति के ईमानदार और अप्रमाणित आकलन प्रदान करने के महत्व को भी रेखांकित किया है।'' उल्लेखनीय है कि अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत सर किम डरोच का मीडिया में एक मेल लीक हुआ है, जिसमें उन्होंने ट्रंप को ‘अनाड़ी और अयोग्य करार दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News