यूक्रेन में अब इस महिला को लेकर मचा बवाल

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 12:14 PM (IST)

यूक्रेनः यूक्रेन में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की कमान 23 साल की एक महिला वकील को देने पर  बवाल मच गया है। पिछले कुछ हफ़्तों में यूक्रेन में किसी अहम पद पर नियुक्त की गई 23 साल की अन्ना कलिनचूक दूसरी युवा महिला हैं। 

इससे पहले आंतरिक मंत्रालय में 24 साल की अनास्तासिया देयेवा को उपमंत्री नियुक्त किया गया था, वो यूक्रेन में सबसे कम उम्र की उपमंत्री हैं। अनास्तासिया देयेवा की तस्वीरों को लेकर यूक्रेन में तूफ़ान उठ खड़ा हुआ है। 

अन्ना और अनास्तासिया की कम उम्र और अनुभव पर सवाल उठ रहे हैं। यूक्रेन में एक तबका है जो अन्ना कलिनचूक को भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई के लिए बनाए गए विभाग की प्रमुख के पद के लिए अयोग्य और कम उम्र मान रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News