बीजिंग में होगा फीनिक्स के आकार में हवाईअड्डे का निर्माण
punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2015 - 11:10 AM (IST)

बीजिंग :बीजिंग में फीनिक्स के आकार में हवाईअड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके 2019 तक संचालन में आने की उम्मीद है।जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना में चार रनवे, यात्रियों के लिए 150 पार्किंग एप्रेन, कार्गो विमान के लिए 24 पार्किंग एप्रेन, 14 देखरेख क्षेत्र और 700,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली टर्मिनल की इमारत शामिल है। यह बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस नए हवाईअड्डे का आकार फीनिक्स जैसा होगा।
थर्ड रेलवे सर्वे एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ग्रुप कॉर्पोरेशन के मुताबिक, नई हवाईअड्डा लाइन 39 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैली है और इसका निर्माण 4.5 अरब डॉलर में होगा। इस तरह इसकी कुल लागत 10 करोड़ डॉलर प्रति किलोमीटर होगी। यह नया एयरपोर्ट 2025 तक 7.2 करोड़ यात्रियों को सेवा मुहैया कराएगा और बीस लाख मीट्रिक टन माल का परिवहन किया जा सकेगा। 2025 तक यहां से 6.20 लाख उड़ान सेवाएं संचालित की जा सकेंगी। लंबी अवधि के लिहाज से 2040 के बाद इस हवाईअड्डे से सालाना 10 करोड़ यात्री सफर कर सकेंगे और 40 लाख मीट्रिक टन माल का परिवहन होगा।