पेरिस हमला करने वाले हमलावर के बारे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 05:52 PM (IST)

पेरिसः पेरिस में कल रात चाकू से वार कर एक व्यक्ति की जान लेने वाला और चार अन्य को घायल कर देने वाला व्यक्ति के बारे में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है संदिग्ध चरमपंथियों की आतंकवाद निरोधक निगरानी सूची में था। जांच से जुड़ी करीबी सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार फ्रांसीसी हमलावर ऐसे व्यक्तियों की सूची में था जिनपर कट्टरपंथी दृष्टिकोण रखने का संदेह है और जो सुरक्षा खतरा पैदा कर सकता है। वैसे उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं थी। उसका जन्म चेचन्या में 1997 में हुआ था। इस हमलावर के हमले के शीघ्र बाद पुलिस ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसने पेरिस में मुख्य ओपेरा हाउस के समीप वाले क्षेत्र रयू मोनसिगनी में हमला किया था जहां कई थियेटर और रेस्तरां हैं।

चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को ‘ अल्लाहु अकबर ’ का नारा लगाते हुए और लोगों को घटनास्थल से भागते हुए देखा।  हमलावर के माता - पिता को हिरासत में ले लिया गया है।निगरानी में ऐसे लोग हैं जिनपर कट्टरपंथी होने का संदेह है । उनमें संभावित खतरनाक धार्मिक चरमपंथी तथा वाम एवं चरम दक्षिणपंथी भी हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News