सउदी अरबः पार्टनर पति या पत्नी के मैसेज छिपकर पढ़ने पर होगी 1 साल की जेल

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 11:18 PM (IST)

रियादः रुढिवादी माने जाने वाले देश सउदी अरब में घोषणा हुई है कि अगर कोई अपने जीवनसाथी, पति या पत्नी के मोबाइल फोन में ताक-झांक करना या उनके संदेश छिपकर पड़ने का दोषी पाया गया तो उस व्यक्ति को एक साल की जेल हो सकती है।

सऊदी अरब की यह पहल क्राउन प्रिंस की उन कोशिशों का हिस्सा है, जिसमें उनके विजन 2030 प्लान के तहत देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से आधुनिक बनाने की कोशिश की जा रही है। सऊदी अरब में ऐसी कोई भी गतिविधि नए एंटी साइबर क्राइम के तहत क्रिमिनल ऑफेंस होगा। अगर कोई व्यक्ति इस नए कानून को तोड़ेगा तो उसे 1.33 लाख डॉलर (करीब 87 लाख रुपए) का जुर्माना या एक साल की जेल या फिर दोनों हो सकती है।

साउदी अरब में पिछले कुछ समय में महिला समानता को बढ़ाने की कोशिश जारी है। यहां सालों से लगी पाबंदियां हटाई जा रही हैं। पहले साउदी की महिलाएं गाड़ी चलाने और फुटबॉल स्टेडियम जैसे अधिकारों से महरूम थीं, एक-एक कर उन्हें हटाया जा रहा है। इसी के तहत इंटरनेट से जुड़ी निजता को और पुख्ता किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News