गाजा में बढ़ा फिलिस्तीनियों के मारे जाने का आंकड़ा, अब तक 36,731 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 11:14 PM (IST)

गाजाः गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या बढ़कर 36,731 हो गई है।यह जानकारी हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान में दी। 

बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इजरायली बलों के हमले में 77 लोग मारे गये और 221 अन्य घायल हो गये जिससे पिछले साल अक्टूबर में फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,731 हो गई और घायलों की संख्या 83,530 हो गई। बयान में कहा गया कि भारी बमबारी और बचाव दल की कमी के बीच कुछ पीड़ित मलबे के नीचे दबे हुए हैं। 

इजराइल ने सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़राइली सीमा के माध्यम से हमास के हमले का बदला लेने के लिए गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू किया। हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 को बंधक बनाया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News