गाजा में मिला अब तक का सबसे बड़ा कब्रिस्तान, जानें कितने साल है पुराना

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 06:14 AM (IST)

गाजा सिटीः गाजा पट्टी में फलस्तीनी कार्यकर्ताओं को रोमन युग के कब्रिस्तान से दर्जनों प्राचीन कब्रें और सीसा निर्मित दो ताबूत मिली हैं। यह स्थल करीब 2000 साल पुराना है और पुरातत्वविद इसे गाजा में पाया गया अब तक का सबसे बड़ा कब्रिस्तान बता रहे हैं। 
PunjabKesari
पिछले साल उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया के पास मिस्र द्वारा वित्त पोषित एक आवास परियोजना के निर्माण के दौरान श्रमिक इस स्थल पर आए थे। इसके बाद कमर्मचारियों ने फ्रांसीसी विशेषज्ञों के सहयोग से 2,700 वर्ग मीटर क्षेत्र में खुदाई करने का काम किया। पुरातत्वविदों के लिए यह स्थल अब ‘सोने की खान' साबित हो रहा है। 
PunjabKesari
पुरातत्वविदों का कहना है कि इस स्थल पर जनवरी में 60 कब्रों की खोज एक बड़ी कामयाबी थी, लेकिन यह संख्या बढ़कर अब 135 हो गई है। खुदाई का नेतृत्व करने वाले फ्रांसीसी पुरातत्वविद रेने एल्टर ने कहा कि शोधकर्ताओं ने 100 से अधिक कब्रों का अध्ययन किया है। एल्टर ने सीसे से बने ताबूत की ओर इंगित करते हुए कहा- एक में अलंकृत अंगूर के पत्ते हैं, तो दूसरे में डॉल्फिन की छवियां हैं। उन्होंने इसे असाधारण खोज के रूप में वर्णित किया। उन्होंने कहा कि गाजा में पहली बार सीसा निर्मित ताबूत की खोज की गई है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News