इस्राइल ने 2007 में सीरियाई परमाणु रिएक्टर पर हमले की पहली बार जिम्मेदारी ली

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 06:14 PM (IST)

यरुशलम: इस्राइली सेना ने पहली बार बुधवार को यह स्वीकार किया कि 2007 में एक संदिग्ध सीरियाई परमाणु रिएक्टर पर हुए हवाई हमले के लिए वह जिम्मेदार है। इस हमले से संबंधित सार्वजनिक किए गए नए दस्तावेजों के सामने आने के साथ ही इस्राइल की तरफ से यह स्वीकारोक्ति आई है।

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार- बार दुनिया की महाशक्तियां और ईरान के बीच हुए परमाणु समझौते को बदलने या रद्द करने की बात की है। इसी महीने व्हाइट हाउस में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नेतन्याहू से मुलाकात हुई थी। ट्रंप ने कहा था कि 12 मई तक यह परमाणु समझौता हो जाना चाहिए, नहीं तो, अमरीका इस करार से पीछे हट जाएगा।

इस्राइली सेना के एक प्रवक्ता ने इस स्वीकारोक्ति और हमले से संबंधित दस्तावेजों के जारी होने को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। लेकिन इस्राइली कदम को ईरानी गतिविधियों के संबंध में चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। सार्वजनिक किये गए दस्तावेजों में हम लेका वीडियो फुटेज भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News