अमेरिका की हालत खराब, 1 अक्टूबर को US में लगा शटडाउन तो संकट में आएगी पूरी दुनिया!

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 10:26 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में सरकारी कामकाज पर ‘शटडाउन' के संकट की आशंका के बीच प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैककार्थी ने शनिवार को घोषणा की कि वह डेमोक्रेट की मदद से सदन के माध्यम से 45 दिन के वित्तपोषण के लिए विधेयक को आगे बढ़ाने पर कोशिश कर रहे हैं। इस कदम से सरकार को रास्ता मिल सकता है लेकिन मैककार्थी का पद खतरे में पड़ सकता है। सरकारी कामकाज के लिए धन की जरूरत संबंधी आधी रात की समयसीमा से कुछ घंटे पहले रिपब्लिकन सांसदों ने सुबह के वक्त गुप्त बैठक की। विधेयक पारित नहीं होने पर संघीय सरकार का कामकाज ठप पड़ सकता है।

नये प्रयास के तहत यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता को पीछे छोड़ दिया जाएगा जिसका बड़ी संख्या में रिपब्लिकन विरोध कर रहे हैं। सदन में इस योजना पर शनिवार को त्वरित मतदान की तैयारी है। वरिष्ठ रिपब्लिकन मारिया डियाज-बालार्ट (फ्लोरिडा) ने बैठक से निकलते वक्त कहा, ‘‘हर मिनट हमारे विकल्प समाप्त होते जा रहे हैं।'' सदन की आकस्मिक कार्रवाई से सरकार को वर्तमान 2023 के स्तर पर 45 दिन के लिए सहायता मिलेगी और अमेरिकी आपदा राहत के लिए धन मिलेगा।

क्‍या है यूएस शटडाउन?
अमेरिकी में जब भी सरकार की फंडिंग को लेकर सत्‍ता और विपक्ष के बीच गतिरोध पैदा होता है तो वहां शटउाउन की स्थिति पैदा हो जाती है। शटडाउन होते ही वहां फेडरल सरकार के करीब 40 लाख कर्मचारियों का वेतन अधर में अटक जाता है। नासा जैसी एजेंसियों के शोध प्रभावित होते हैं। नेशनल पार्क बंद कर दिए जाते हैं। केवल इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सरकार की फंडिंग से चलने वाली तमाम चीजें बंद कर दी जाती हैं। हालांकि प्राइवेट सेक्‍टर पर इसका ज्‍यादा असर नहीं पड़ता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News