परमाणु परीक्षण को लेकर ब्रिटिश सरकार पर लगा आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 12:11 PM (IST)

लंदनः ब्रिटिश सरकार पर आरोप लगाया गया कि उसने पिछले साल अपनी परमाणु प्रतिरोधी प्रणाली के एक नाकाम परीक्षण को छिपाया और उसके कुछ ही हफ्ते बाद प्रणाली के नवीकरण करने के पक्ष में सांसदों ने मतदान किया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने यह कहने से इंकार कर दिया कि क्या वह एक हथियार रहित मिसाइल में कथित खराबी के बारे में जानती थीं ।

संडे टाइम्स ने एक वरिष्ठ नौसैनिक सूत्र का हवाला देते हुए दावा किया कि ट्राइडेंट 2 डी 5 मिसाइल पिछले साल जून में फ्लोरिडा तट के निकट से एक ब्रिटिश पनडुब्बी से प्रक्षेपण के बाद विफल हो गई।विफलता के कारण बहुत ही गोपनीय है लेकिन सूत्र ने इशारा किया कि मिसाइल शायद अमरीका की दिशा में चली गई। सूत्रों ने अखबार को बताया, ‘‘चार वर्ष में हमारे परमाणु प्रतिरोधी प्रणाली के पहले परीक्षण की नाकामी के बाद सरकार और सेना के उच्च स्तर पर अफरातफरी थी।

’’सूत्र ने बताया, ‘‘आखिर कार, डाउनिंग स्ट्रीट ने नाकाम परीक्षण को ढकने का फैसला किया। अगर सूचना सार्वजनिक हो जाती , तो वे जानते थे कि हमारी परमाणु प्रतिरोधी प्रणाली की साख को कितना नुकसान होता।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News