पूर्व जासूस को जहर देने का मामला: ब्रिटेन ने रूस के 23 राजनयिकों को किया निष्कासित

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 12:15 AM (IST)

लंदन: पूर्व डबल एजैंट को जहर देने के मामले में रूस को जिम्मेदार ठहराते हुए ब्रिटेन ने बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थैरेसा मे ने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला कर लिया है। 

थैरेसा ने ब्रिटेन संसद में कहा कि राजनयिकों के पास जाने के लिए एक हफ्ता बचा है क्योंकि वियना सम्मेलन में यू.के. उन सभी को निष्कासित कर देगा। इतना बड़ा निष्कासन ब्रिटेन द्वारा 30 साल बाद किया गया है। थैरेसा का मानना है कि इस फैसले का रूस पर काफी असर होगा। ब्रिटेन में मौजूद रूसी सरकार की संपत्ति को जब्त करने की बात भी कही जा रही है। 

थैरेसा ने कहा कि हम ब्रिटेन में मौजूद रूस की उन सब संपत्तियों को भी जब्त कर लेंगे, जहां हमें ऐसे सबूत मिलेंगे कि उनका इस्तेमाल यू.के. के नागरिकों और लोगों को नुक्सान पहुंचाने के लिए हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News