13 बच्चे और 100 से ज्यादा पोते-पोतियां.. इस कपल ने बनाया सबसे लंबी शादी का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 05:37 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. 1940 में शादी के बंधन में बंधे एक ब्राजीलियाई जोड़े ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले विवाहित जोड़े के रूप में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 105 साल के मैनुअल एंजेलिम डिनो और 101 साल की मारिया डी सूसा डिनो की शादी को अब 84 साल और 77 दिन हो चुके हैं। दोनों की शादी 1940 में हुई थी और वे आज भी साथ हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहे हैं।

उन्होंने एक सुंदर जीवन जीते हुए 13 बच्चों की परवरिश की और एक बड़ा परिवार बनाया। उनके परिवार में 100 से ज्यादा पोते-पोतियां हैं। वर्तमान में मैनुअल और मारिया के परिवार में कुल 134 सदस्य हैं। उनका मानना है कि उनकी शादी की सफलता का राज सिर्फ और सिर्फ प्रेम है।

हालांकि, मैनुअल और मारिया के नाम सबसे लंबे समय तक शादीशुदा रहने का रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन इतिहास की सबसे लंबी शादी का रिकॉर्ड कनाडा के डेविड जैकब हिलर और सारा डेवी हिलर के नाम है। इनकी शादी 1809 में हुई थी और यह शादी 88 साल और 349 दिन तक चली थी। सारा की मृत्यु 1898 में हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News