डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले आरोपी की हुई पहचान, पहली तस्वीर भी आई सामने

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 11:46 AM (IST)

इंटरनैशनल डैस्क : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान हो चुकी है, साथ ही उसकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। द न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि शनिवार को ट्रंप की हत्या का प्रयास करने वाले हमलावर की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में हुई है। हालांकि सीक्रेट सर्विस ने शूटर को मार गिराया, जो करीब 130 मीटर की दूरी से छत पर बैठकर गोलियां चला रहा था।

थॉमस ने पिट्सबर्ग के ठीक बाहर बटलर में एक आउटडोर रैली में गोलियां चलाईं। थॉमस को बटलर फार्म शो ग्राउंड में मंच से 130 गज से अधिक दूर एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की छत पर देखा गया था। सिक्योरिटी को कुछ लोगों ने बताया भी कि एक शख्स छत पर बंदूक के साथ है, लेकिन जांच नहीं की गई। मतलब साफ है कि सिक्टोरिटी में बड़ी चूक के कारण यह हमला हुआ।

सीक्रेट सर्विस ने पुष्टि की कि ट्रंप अब सुरक्षित हैं। गोलीबारी के बाद शूटर और एक दर्शक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य दर्शक की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रंप ने कहा कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। उन्होंने कहा, 'यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसा हो सकता है। इस समय शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं है, जो अब मर चुका है।' हालांकि इस घटना में ट्रंप गंभीर रूप से घायल नहीं हुए और उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वह ठीक हैं और उनकी मेडिकल जांच चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News