Thailand की नई प्रधानमंत्री ने PM मोदी को दिया धन्यवाद, भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करने की कही बात
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 04:37 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: थाईलैंड की नई प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह मौजूदा संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए साथ मिलकर काम करने की आशा करती हैं। थाईलैंड के पूर्व राष्ट्रपति थाकसिन शिनावात्रा की बेटी पैतोंगतार्न शिनावात्रा (37) रविवार को शाही समर्थन पत्र मिलने के बाद देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गईं।
'हम अपने मौजूदा संबंधों को और मजबूत कर...'
शिनावात्रा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे द्विपक्षीय संबंधों को विशेष रूप से व्यापार और निवेश, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में तथा दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा बढ़ाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की मैं आशा करती हूं।'' उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उन्हें बधाई देने वाले पोस्ट के जवाब में कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हम अपने मौजूदा संबंधों को और मजबूत कर सकते हैं तथा दोनों देशों के लिए और भी अधिक अवसर पैदा करने के लिए नई संभावनाएं तलाश सकते हैं।''
पीएम मोदी ने दी थी शिनावात्रा को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘थाईलैंड की प्रधानमंत्री चुने जाने पर पैतोंगतार्न शिनावात्रा को बधाई। एक बहुत ही सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।'' उन्होंने कहा, ‘‘सभ्यता, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संपर्क की मजबूत नींव पर आधारित भारत और थाईलैंड के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।''