थाईलैंडः गुफा में फंसे बच्चों को बचाने के लिए बनाया नया ‘प्लान’

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 04:20 PM (IST)

मे साई: थाईलैंड में एक गुफा में लंबे समय से फंसे फुटबॉल टीम के किशोर खिलाडिय़ों को बचाने के लिए नया प्लान तैयार किया गया है। बच्चों तक ताजा हवा पहुंचने के लिए पहाड़ में 100 से अधिक चिमनियां बनाईं जा रहीं हैं। बचाव अभियान के प्रमुख ने आज यह जानकारी दी। गुफा में फंसे किशोरों को ऊपर के रास्ते से बाहर निकालने के लिए नए तरीके तलाशे जा रहे हैं। अगर गुफा में पानी भरा रहता है तो वहां से गोतीखोरी करते हुए उन्हें बाहर निकालना जोखिम भरा हो सकता है।

PunjabKesari

नारोंगसाक ओसोट्टानाकोर्न ने कहा, ‘‘कुछ (चिमनियां) कम से कम 400 मीटर गहरी हैं .... लेकिन अभी भी उन्हें उनका ठिकाना नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उनके पास वह तकनीक नहीं है जिससे किशोरों की स्थिति का सटीक पता लगाया जा सके।       PunjabKesari
ओसोट्टानाकोर्न  ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि वे 600 मीटर की गहराई पर हैं लेकिन हमारे पास (सटीक) लक्ष्य नहीं है। गुफा में ऑक्सीजन का स्तर गिरने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि गुफा में स्वच्छ वायु पहुंचाने के लिए बचावर्किमयों ने एक लाइन पहुंचाई है साथ ही गैरजरूरी कर्मचारियों को चेंबर थ्री से बुला लिया है। यह बचाव शिविर है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News