Bomb Blast: पाकिस्तान में दहशत का डबल अटैक! दो बम धमाकों में 8 की मौत, मच गया हाहाकार

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:31 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में कुछ ही घंटों के अंतराल पर दो बड़े कार बम विस्फोट हुए हैं जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया है। इन धमाकों में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन शक की सुई पाकिस्तानी तालिबान और बलूच अलगाववादियों की ओर घूम रही है।

पहला धमाका: सुरक्षा काफिले को बनाया निशाना

पहला विस्फोट बलूचिस्तान प्रांत के तुर्बत जिले में हुआ। पुलिस अधिकारी इलाही बख्श ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी कार को सुरक्षा बलों के काफिले से टकरा दिया। इस हमले में 2 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 23 लोग घायल हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

दूसरा धमाका: अफगान सीमा के पास

पहले हमले के कुछ घंटों बाद दूसरा कार बम विस्फोट दक्षिण-पश्चिमी शहर चमन में हुआ जो अफगानिस्तान की सीमा के पास है। सरकारी प्रशासक इम्तियाज अली के अनुसार इस हमले में 6 लोग मारे गए। इस दोहरे हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Oldest Womens: 100 साल तक जीतीं हैं इस देश की महिलाएं, जानें क्या है लंबी उम्र का सीक्रेट?

पाकिस्तान में बढ़ रहे हैं आतंकी हमले

पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से आतंकी हमलों में तेजी आई है खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में। ये दोनों ही क्षेत्र अफगानिस्तान के साथ सीमा साझा करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जून में पाकिस्तान में 78 आतंकवादी हमले हुए थे।

बलूचिस्तान में लगभग दो दशकों से अशांति है। यहां के स्थानीय जातीय समूह आरोप लगाते हैं कि पाकिस्तानी सरकार प्रांत के प्राकृतिक संसाधनों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है जिससे उनके बीच असंतोष बढ़ा है। हाल ही में बलूच विद्रोहियों ने भी कई बार सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है।

पाकिस्तान का आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष

आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया था जिसमें 45 आतंकी मारे गए थे जबकि 19 सैनिकों की भी मौत हुई थी। ये आतंकी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े थे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद का पूरी ताकत के साथ मुकाबला करता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News